Get App

Bigg Boss 19: घर से बेघर हुए मालती चाहर, बिग बॉस को मिले ये टॉप 5 फाइनलिस्ट

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले आज के एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। आज घर में मिड-वीक एविक्शन में मालती चाहर को घर से बाहर जाना पड़ा। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 11:10 PM
Bigg Boss 19: घर से बेघर हुए मालती चाहर, बिग बॉस को मिले ये टॉप 5 फाइनलिस्ट
जानें आज एपिसोड में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले आज के एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। आज घर में मिड-वीक एविक्शन हुआ। वहीं आज घर में मालती चाहर और प्रणित मोरे में काफी बहस हुई। वहीं तान्या मित्तल और फरहाना के बीच भी काफी बहस हुई हैं। आज के घर में लोगों ने अपनी जर्नी के बारे में भी बात की और बिग बॉस ने सबको टॉफी भी दिखाई। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

कैसे हुई एपिसोड की शुरुआत

एपिसोड की शुरुआत घरवालों के गाने पर उठने से होती है। सुबह की हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान मालती चाहर गार्डन में तान्या मित्तल से कहती हैं कि अब वह सिर्फ प्रणित मोरे और जीशान कादरी के संपर्क में रहना चाहेंगी। वहीं बाद में मालती चाहर साड़ी पहनकर नजर आती हैं, जिस पर प्रणित मजाक करते हुए उन्हें ‘आंटी’ बुला देता है। दोनों के बीच हंसी-मज़ाक चलता रहता है, लेकिन खेल-खेल में एक-दूसरे को धक्का देते समय प्रणित के पैर से मालती को चोट लग जाती है। इस गलती से मालती नाराज हो जाती हैं और माहौल अचानक सिरीएस हो जाता है। थोड़ी देर बाद प्रणित मालती से माफी मांगते हैं, लेकिन मालती माफ नहीं करती है और कहती हैं कि उन्हें थोड़ा समय चाहिए।

घर से बाहर हुई मालती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें