Get App

Cinema Ka Flashback: जब निराश होकर चेहरे की सर्जरी कराने जा रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा, ये सुपरस्टार बना था उम्मीद की किरण

Cinema Ka Flashback: शत्रुघ्न सिन्हा हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारों में से एक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वह लोगों की बातों में आकर अपने चेहरे की सर्जरी कराने जा रहे हैं...

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:07 PM
Cinema Ka Flashback: जब निराश होकर चेहरे की सर्जरी कराने जा रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा, ये सुपरस्टार बना था उम्मीद की किरण
जब निराश होकर चेहरे की सर्जरी कराने जा रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा

Cinema Ka Flashback: अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिवंगत एक्टर देव आनंद के साथ की कुछ पुरानी यादें ताजा की। इसी साल एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि देव आनंद ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी कराने से क्यों रोका था। वह पूरी तरह निराश हो चुके थे, तब देव साहब ने उनका आत्मविश्वास लौटाया था।

जुलाई में कर्ली टेल्स से बातचीत में, शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिनेता बनने के अपने बड़े सपनों को याद किया। हालांकि, वह अपने चेहरे के दाग-धब्बों को लेकर कंफ्र्टेबल नहीं थे। उन्होंने कहा, "डर लगता था कि कटी-फटी शकल थी और मुझे लगता था कि कैसे एक्टर बनूंगा लोग कहते भी थे कि ये कटी-फटी शक्ल का कुछ कर लो। उन्होंने एक प्लास्टिक सर्जन से मिलने का भी ज़िक्र किया, क्योंकि वह इन सब कमेंट से तंग आ चुके थे।

देव आनंद ने उन्हें खुद पर कैसे भरोसा दिलाया, इस बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "लेकिन जब देव साहब के पास गया... देव आनंद साहब मुझे बहुत मानते थे। उन्होंने कहा, 'कभी मत करना। तुम्हारी पर्सनालिटी जो है, अगर तुम कामयाब हो जाओगे, तो यही तुम्हारा सिग्नेचर स्टाइल हो जाएगा।'

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, "उन्होंने मुझे अपना उदाहरण दिया और कहा कि उनके दांत में छेद है, लेकिन उन्होंने आज तक उसे नहीं भरा। लोग इसे उनकी अदा मानते हैं। जिन चीज़ों को आप खुद में माइनस पॉइंट मानते हैं, वही आगे चलकर आपके प्लस पॉइंट बन जाएंगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें