Get App

SIP Calculator: 10 साल में बनाना है ₹1 करोड़ का फंड? जानिए हर महीने कितनी करनी होगी SIP

SIP Calculator: 1 करोड़ रुपये का फंड 10 साल में बनाने के लिए कितनी SIP करनी होगी, यह रिटर्न पर निर्भर करता है। 9% से 13% रिटर्न के आधार पर SIP रकम काफी बदलती है। आइए समझते हैं पूरा कैलकुलेशन।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 9:44 PM
SIP Calculator: 10 साल में बनाना है ₹1 करोड़ का फंड? जानिए हर महीने कितनी करनी होगी SIP
म्यूचुअल फंड SIP पर लॉन्ग टर्म में 12% के आसपास का औसतन रिटर्न मिलता है।

SIP Calculator: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आज भारतीय निवेशकों के लिए लंबे समय में धन बनाने का सबसे पसंदीदा तरीका बन चुका है। हर महीने एक तय रकम इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाकर निवेशक कंपाउंडिंग का फायदा उठाते हैं। साथ ही, बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव को भी आसानी से संभाल लेते हैं।

अब सवाल उठता है कि अगर आप अगले 10 साल में 1 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य रखते हैं, तो कितनी रकम की SIP करनी होगी। इसका जवाब इस बात पर निर्भर है कि आपका निवेश हर साल कितनी रिटर्न देता है। रिटर्न जितनी ज्यादा होगा, आपको हर महीने उतना ही कम निवेश करना पड़ेगा। और अगर रिटर्न कम है, तो SIP अमाउंट बढ़ जाएगा।

10 साल में 1 करोड़ जमा करने के लिए कितनी SIP चाहिए?

म्यूचुअल फंड SIP पर लॉन्ग टर्म में 12% के आसपास का औसतन रिटर्न मिलता है। हम 9% से 13% तक के रिटर्न के आधार पर कैलकुलेशन करते हैं कि 10 में 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें