Get App

Travel: 7 दिन मिलेगा फॉरेक्स कार्ड, BookMyForex ने शुरू की नई सर्विस, ट्रैवलर्स की टेंशन होगी खत्म

इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत फॉरेन करेंसी और फॉरेक्स कार्ड समय पर मिलना होता है। कई बार ट्रिप का प्लान जल्दी बन जाता है और बैंक की टाइमिंग या वीकेंड की वजह से फॉरेक्स मिल नहीं पाता

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:37 PM
Travel: 7 दिन मिलेगा फॉरेक्स कार्ड, BookMyForex ने शुरू की नई सर्विस, ट्रैवलर्स की टेंशन होगी खत्म
इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत फॉरेन करेंसी और फॉरेक्स कार्ड समय पर मिलना होता है।

इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत फॉरेन करेंसी और फॉरेक्स कार्ड समय पर मिलना होता है। कई बार ट्रिप का प्लान जल्दी बन जाता है और बैंक की टाइमिंग या वीकेंड की वजह से फॉरेक्स मिल नहीं पाता। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए MakeMyTrip ग्रुप के BookMyForex ने नई सर्विस लॉन्च की हैं, जिससे फॉरेक्स कार्ड 7 दिनों में मिल जाएगा।

क्या-क्या नई सर्विस मिलेंगी?

BookMyForex ने अब सेम-डे डिलीवरी शुरू कर दी है। यानी आप अगर दोपहर 1 बजे से पहले पेमेंट और डॉक्यूमेंटेशन पूरा कर देते हैं, तो उसी दिन फॉरेक्स कार्ड और करेंसी नोट आपके घर पहुंच जाएंगे। कंपनी ने Pay-on-Delivery (POD) के जरिये फॉरेक्स कार्ड और करेंसी नोट घर पहुंचाएगा। अब ग्राहक दरवाजे पर ही UPI या डिजिटल पेमेंट करके फॉरेक्स ले सकते हैं। अगर आप कैश देना चाहते हैं तो एक यात्री के लिए 50,000 रुपये तक कैश-ऑन-डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी।

वीकेंड पर भी मिलेगी डिलीवरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें