इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत फॉरेन करेंसी और फॉरेक्स कार्ड समय पर मिलना होता है। कई बार ट्रिप का प्लान जल्दी बन जाता है और बैंक की टाइमिंग या वीकेंड की वजह से फॉरेक्स मिल नहीं पाता। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए MakeMyTrip ग्रुप के BookMyForex ने नई सर्विस लॉन्च की हैं, जिससे फॉरेक्स कार्ड 7 दिनों में मिल जाएगा।
