उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व अपनी खूबसूरती और रहस्यमयी जंगलों के लिए देश-विदेश में खास पहचान रखता है। हर साल यहां हजारों सैलानी सिर्फ रोमांच और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने पहुंचते हैं। आमतौर पर दुधवा का नाम आते ही लोगों के जहन में बाघों की तस्वीर उभर आती है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है। दुधवा के घने जंगलों में ऐसे कई जीव रहते हैं, जिनका दीदार किस्मत वालों को ही नसीब होता है।
