Get App

Indigo की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से अपनी ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच सका कपल, फिर ऐसे लगाया जुगाड़ कि वीडियो हो गया वायरल

Viral Video: इंडिगो की कई फ्लाइटें रद्द होने के कारण मेधा क्षीरसागर और संगमा दास अपना रिसेप्शन अटेंड करने के लिए हुबली नहीं पहुंच पाए। मेधा हुबली की हैं और संगमा भुवनेश्वर के रहने वाले हैं, दोनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। कपल ने अपना रिसेप्शन वर्चुअली अटेंड करना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 7:33 PM
Indigo की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से अपनी ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच सका कपल, फिर ऐसे लगाया जुगाड़ कि वीडियो हो गया वायरल
23 नवंबर को उनकी शादी भुवनेश्वर में हुई थी और बुधवार को हुबली में रिसेप्शन रखा गया था

Viral Video: देशभर में पिछले 4 दिन से इंडिगो एयरलाइंस ने 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो की कई फ्लाइटें रद्द होने की वजह से कर्नाटक के हुबली में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां पर एक शादी की रिसेप्शन पार्टी के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका था। वहीं पार्टी में मेहमान भी आने लगे थे। लेकिन शादी की रिसेप्शन पार्टी दूल्हा-दुल्हन ही समय पर नहीं पहुंच पाए। इसकी वजह इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होना है। फ्लाइट कैसिंल होने की वजह से नवविवाहित कपल को अपना रिसेप्शन वर्चुअली अटेंड करना पड़ा।

ऑनलाइन अटेंड किया रिसेप्शन

इंडिगो की कई फ्लाइटें रद्द होने के कारण मेधा क्षीरसागर और संगमा दास अपना रिसेप्शन अटेंड करने के लिए हुबली नहीं पहुंच पाए। मेधा हुबली की हैं और संगमा भुवनेश्वर के रहने वाले हैं, दोनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 23 नवंबर को उनकी शादी भुवनेश्वर में हुई थी और बुधवार को हुबली में रिसेप्शन रखा गया था। नवविवाहित कपल का हुबली के गुजरात भवन में होने वाला रिसेप्शन फ्लाइट बार-बार लेट होने और आखिर में कैंसिल हो जाने की वजह से ऑनलाइन करना पड़ा। इसलिए उन्हें वीडियो कॉल के जरिए ही कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा। देशभर में पायलटों की कमी के कारण इंडिगो ने कई फ्लाइटें रद्द कर दीं। इस वजह से वे यात्रा नहीं कर पाए और उन्हें वीडियो कॉल के जरिए ही समारोह में शामिल होना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें