Google Year in Search 2025: साल 2025 खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। वहीं हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने “इंडियाज ईयर इन सर्च 2025” रिपोर्ट जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि इस साल भारत में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या खर्च किया है। ये रिपोर्ट दिखाती है कि लोग रोज किस तरह की चीजों में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। इस रिपोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिकेट, फिल्में, संस्कृति और मीम्स से जुड़ी कई खोजें इस लिस्ट में शामिल हैं। साल 2025 में स्पोर्ट्स में IPL, चैंपियंस ट्रॉफी और महिला वर्ल्ड कप को क्रिकेट सबसे ज्यादा सर्च किया गया। वहीं, गूगल जेमिनी जैसे AI टूल्स भी लोगों के बीच खूब वायरल रहे और लगातार सुर्खियों में बने रहे।
इस रिपोर्ट में कई तरह की कैटेगरी शामिल की गई हैं—जैसे ट्रेंडिंग सर्च, AI से जुड़ेआम सवाल, और गूगल की नई “A to Z सर्च ट्रेंड्स” लिस्ट, जिसमें अंग्रेजी के हर अक्षर के साथ एक लोकप्रिय सर्च का नाम जोड़ा गया है। आइए जानते हैं भारतीयों ने सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया
गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
गूगल ने इस बार 'A to Z in Search 2025' नाम की एक दिलचस्प लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में भारत में हर अंग्रेजी अक्षर के साथ सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले ट्रेंड को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में A नाम के सबसे ट्रेडिंग लिस्ट में 'सैयारा' की स्टारकास्ट अनिल पड्डा और अहान पांडे शामिल है। वहीं B के लिए ब्रायन जॉनसन का निखिल कामत का पॉडकास्ट सबसे ट्रेंड में रहा। C के लिए सीजफायर, D के लिए धर्मेंद्र, E पर “अर्थक्वेक नियर मी” और F पर फाइनल डेस्टिनेशन व फ्लडलाइटिंग जैसे ट्रेंड शामिल रहे। G के लिए गूगल जेमिनी सबसे आगे रहा, H से हल्दी से जुड़े ट्रेंड, I पर IPL और J पर क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स लोगों द्वारा खूब सर्च किए है।
K के लिए कांतारा, L पर लबुबू, M पर महाकुंभ और N पर नैनो बनाना ट्रेंड रहा, जबकि O के लिए ऑपरेशन सिंदूर सबसे ज्यादा खोजा गया। इसके आगे P और Q दोनों अक्षरों पर फ़ू कॉक ट्रेंड करता दिखा, R पर रणवीर अल्लाहबादिया, S पर स्क्विड गेम और सुनीता विलियम्स से जुड़े सर्च सबसे ऊपर रहे। T पर ठेकुआ और U के लिए उकडीचे मोदक को ज्यादा खोजा गया, V पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, W पर विमेन्स वर्ल्ड कप और वक्फ बिल चर्चित रहे। X पर एक्स का ग्रॉक टूल, Y पर यॉर्कशायर पुडिंग और Z पर ज़ुबिन गुर्ग ट्रेंड में रहे।
टॉप ट्रेंडिंग सर्च में रहे ये टॉपिक
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारत में सबसे ज्यादा यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। दूसरे नंबर पर गूगल का AI टूल जेमिनी रहा। इसके बाद तीसरे स्थान पर एशिया कप,चौथे स्थान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और पांचवें स्थान पर प्रो कबड्डी लीग रहा। छठे स्थान पर महाकुंभ, सातवें पर महिला विश्व कप, आठवें पर इलॉन मस्क का AI टूल ग्रॉक, नौवें पर गाना “सैयांरा” और दसवें नंबर पर धर्मेंद्र ट्रेंड में रहे। ये नतीजे बताते हैं कि भारत में खेल, तकनीक, धार्मिक आयोजन, म्यूजिक और बॉलीवुड को काफी सर्च किया जाता है।