देश भर में इस समय शादी का मौसम चल रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं पर किसी ना किसी ना किसी शादी होती ही रहती है। शादी-ब्याह के मौके पर ज्यादातर लोग खाने-पीने को लेकर काफी एक्साईटेड होते हैं, खासकर बाराती। कई बार तो कुछ लोग खान के लिए ही शादी में जाते हैं। इस दौरान अगर खाना खत्म हो जाएं तो बड़ा विवाद हो जाता है। लेकिन कहीं पर तो मिठाई नहीं मिलने पर भी लोग के बीच में लड़ाई भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के गया में सामने आया है।
गया जिले में शादी में रसगुल्ला कम होने पर बाराती और लड़की पक्ष के लोगों के बीच जमकर हंगामा हो गया। ये मामला इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से कुर्सियां चलने लगीं और लात-घूंसे तक चल पड़े। रसगुल्ले कम होने की वजह से हालात इतने बदल गए कि शादी को ही तोड़ना पड़ा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
शादी में रसगुल्ले को लेकर हुआ हंगामा
बोधगया में हुए इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। 29 नवंबर को बोधगया के एक होटल में शादी का कार्यक्रम रखा गया था। लड़की अतरी थाना क्षेत्र की और लड़का बोधगया थाना क्षेत्र के हथियारा गांव से था। वरमाला के बाद दूल्हा पक्ष के लोग खाना खाने के लिए हॉल में पहुंचे। इसी दौरान रसगुल्ला कम पड़ गया और इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं, कुर्सियां उछाली जाने लगती हैं और जिसके हाथ में जो आता है, वही हथियार बन जाता है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आखिरकार शादी को ही रद्द करना पड़ा।
दोनों पक्षों में हुए इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। लड़की पक्ष ने कहा कि दूल्हे के परिवार ने पहले से दिए गए 10 लाख रुपये के दहेज के बाद भी अतिरिक्त 2 लाख की मांग की, जिसे लेकर विवाद बढ़ा। दूसरी ओर, लड़का पक्ष इस आरोप को पूरी तरह गलत बताते हुए दावा करता है कि वे बिना दहेज के शादी कर रहे थे और झगड़ा सिर्फ खाने को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में बड़ा रूप ले गया। उनका कहना है कि वे आज भी शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन लड़की पक्ष ने झूठा मुकदमा दर्ज कर पीछे हट गई है। पुलिस ने दोनों परिवारों के बयान दर्ज कर लिए हैं और इसकी जांच कर रही है।