Last supermoon of 2025: आज की रात बेहद खास है, क्योंकि आज साल आखिरी सुपरमून आसमान में अपनी रोशनी बिखेरेगा। दिसंबर की पूर्णिमा के चांद को ‘कोल्डमून’ भी कहा जाता है, सुपरमून होने से ये ‘कोल्ड सु्परमून’ होगा। आज की रात का चांद आम पूर्णिमा से थोड़ा बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखाई देगा। सूरज डूबने के ठीक बाद जब यह पूर्वी क्षितिज पर नीचे दिखेगा तो यह और भी आकर्षक लगेगा। यह नजारा इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसके साथ जेमिनिड्स जैसे बड़े उल्कापिंड की बारिश भी होगी। इसलिए इसे मिस करना बड़ी गलती होगी
