Get App

दरवाजा, कुर्सी या इंसान को छूते ही क्यों लगता है झटका! जानें इसके पीछे की वजह

आपने कई बार महसूस किया होगा कि किसी चीज या इंसान को छूते ही अचानक करंट जैसा झटका लगता है। यह झटका बिल्कुल बिजली के करंट जैसा महसूस होता है, जबकि आसपास कोई बिजली कनेक्शन नहीं होता। दरअसल इसे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहते हैं, जिसका सीधा संबंध हमारे शरीर में बनने वाले इलेक्ट्रिक चार्ज से होता है। इसके पीछे एक दिलचस्प वैज्ञानिक कारण छुपा है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 2:16 PM
दरवाजा, कुर्सी या इंसान को छूते ही क्यों लगता है झटका! जानें इसके पीछे की वजह
हमारे आस-पास मौजूद हर चीज छोटे-छोटे कणों से बनी होती है, जिन्हें एटम कहते हैं।

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि दरवाजे का हैंडल छूते ही झटका सा लगा हो, कुर्सी पकड़ते ही "चटक" जैसी आवाज आई हो या किसी इंसान को छूते ही करंट जैसा महसूस हुआ हो? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। यह अनुभव बहुत से लोगों के साथ रोजमर्रा की जिंदगी में होता है। कई बार लोग इसे मजाक में "बिना बिजली का करंट" कहते हैं, तो कभी-कभी डर भी जाते हैं कि कहीं कोई परेशानी नहीं होती। विशेष रूप से पूर्वी मौसम में ये समस्या और अधिकतर देखने को मिलती है, जब-जब बार-बार ऐसे संकेत सामने आते हैं। कुछ लोगों को यह बेहद मामूली लगता है, तो कुछ को ये काफी अजीब और चिंताजनक अनुभव लगता है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी तार के बिना, स्विच या बिजली का ऐसा झटका क्यों लगता है? इसके पीछे क्या कारण है? सच्चा, इसका जवाब छुपा है विज्ञान में, जो जानना बेहद दिलचस्प है।

एटम और इलेक्ट्रॉन का खेल

हमारे आस-पास मौजूद हर चीज छोटे-छोटे कणों से बनी होती है, जिन्हें एटम कहते हैं। हर एटम में तीन तरह के कण होते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें