Get App

Stock market today : RBI पॉलिसी के बाद बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market news : इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है,जबकि बैंक निफ्टी और PSU बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उधार लागत कम होने से आमतौर पर लोन की मांग बढ़ती है और फंडिंग का दबाव कम होता है। इससे बैंकों और नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों दोनों को फायदा होता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 12:30 PM
Stock market today : RBI पॉलिसी के बाद बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Nifty Trend : इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है,जबकि बैंक निफ्टी और PSU बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

Stock market today : शुक्रवार, 5 दिसंबर को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स अपनी शुरुआती गिरावट से उबर कर हरे निशान में दिख रहे हैं। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 500 से ज़्यादा अंक ऊपर चढ़ गया है और निफ्टी 26,100 के ऊपर चला गया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा पॉलिसी रेट में कटौती की घोषणा के बाद सेंटिमेंट में सुधार हुआ है। इसके चलते ब्याज दरों के प्रति संवेदनशीन शेयरों में खरीदारी आई है।

इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है,जबकि बैंक निफ्टी और PSU बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उधार लागत कं होने से आमतौर पर लोन की मांग बढ़ती है और फंडिंग का दबाव कम होता है। इससे बैंकों और नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों दोनों को फायदा होता है। सस्ता क्रेडिट घरों और गाड़ियों की खरीद को भी बढ़ावा देता है, जिससे ऑटो और रियल एस्टेट इंडस्ट्री को सपोर्ट मिलता है। ऑटो इंडेक्स, जो एक और रेट-सेंसिटिव सेगमेंट है, 0.5फीसदी ऊपर दिख रहा है। जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है।

दोपहर 12.00 बजे के आसपास सेंसेक्स 313.54 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 85,578.86 पर और निफ्टी 87.85 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 26,121.60 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें