Get App

Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर के साथ अपने रूमर्ड अफेयर पर की बात, बोले- ‘मुझे लगता है कि वह सबसे…’

Ram Gopal Varma: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एक्ट्रेसेस पर अपने कमेंट का बचाव करते हुए कहा कि यह कोई बुरी बात नहीं बल्कि तारीफ है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 5:53 PM
Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर के साथ अपने रूमर्ड अफेयर पर की बात, बोले- ‘मुझे लगता है कि वह सबसे…’
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर के साथ अपने अफेयर रूमर्ड पर की बात

Ram Gopal Varma: फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के कॉन्फिलिक्ट को लेकर चल रही बहस पर कमेंट किया। पिछले कुछ वर्षों में अपने विरोध का जवाब देते हुए, राम ने कहा कि वह इस विचार से असहमत हैं कि कुछ एक्ट्रेस के बारे में कहना गलत है। उन्होंने उर्मिला मातोंडकर के साथ अपने संबंधों की अफवाहों पर भी खुलकर बात की।

ज़ूम टीवी के साथ बातचीत में, राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर से जुड़े पिछले आरोपों और अटकलों का जवाब दिया, जिनके साथ उन्होंने 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में काफ़ी काम किया था। रंगीला, दौड़, सत्या और प्यार तूने क्या किया जैसी फ़िल्मों में उर्मिला मातोंडकर के साथ उनकी फ़िल्मों ने उन्हें उस दौर के सबसे फेमस चेहरों में से एक के रूप में स्थापित किया, साथ ही फ़िल्म निर्माता के लेखक-किरदार निभाने की क्षमता को भी दिखाया है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह सबसे टेलेंटेड अभिनेत्री हैं, इसलिए मैंने उनके साथ इतनी सारी फ़िल्मों में काम किया है। मैंने अमिताभ बच्चन के साथ ज़्यादा काम किया है, लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं करता।" उन्होंने कहा कि इन दोनों के इर्द-गिर्द होने वाली बातचीत ही "सिस्टम" और सोशल मीडिया का काम करने का तरीका है।

राम ने श्रीदेवी के बारे में अपनी 'थंडर थाईज़' वाले कमेंट पर भी बात की। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह गलत है। उदाहरण के लिए, जब मैंने श्रीदेवी के बारे में 'थंडर थाईज़' कहा, तो मेरा मानना ​​है कि ये उनकी प्रतिभा के अलावा उनकी खूबियां भी हैं। यही उनकी स्पेशेलटी है। इसे गलत कहना मेरे कमेंट का objectification है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें