Varanasi: राजामौली द्वारा अपनी अगली बड़ी फिल्म का टाइटल घोषित किए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है, लेकिन वाराणसी पहले से ही जबरदस्त चर्चा में आ गई है। यह फिल्म सिर्फ निर्देशक की बड़ी पहचान के कारण ही नहीं, बल्कि इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुखुमारन जैसे बड़े स्टार्स एक साथ नज़र आने वाले हैं। इस वजह से ही हैरानी नहीं कि रिलीज़ में एक साल से भी ज्यादा समय बाकी होने के बावजूद फिल्म को लेकर उत्साह बहुत ज़बरदस्त है। बताया जा रहा है कि कई OTT प्लेटफ़ॉर्म इसकी डिजिटल राइट्स पाने की होड़ में लग चुके हैं।
