Akhanda 2 तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नंदमूरि बालकृष्ण की फिल्म की रिलीज टाल दी गई। गुरुवार की शाम उनकी फिल्म अखंडा 2 का स्पेशल प्रिमियर होना था। लेकिन इससे ऐन पहले इसे रोकना पड़ा। इसके बाद उनकी फैंस को एक और झटका तब लगा जब 5 दिसंबर, शुक्रवार को फिल्म की रिलीज भी टाल दी गई। नंदमूरि की ये फिल्म देखने के लिए देश-दुनिया में उनके चाहने वाले सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर थिएटर पहुंचे थे। कोई सुबह 5 बजे की बस पकड़ कर आया था, तो किसी 2 लाख रुपये टिकट पर खर्च कर दिए था। मगर फैंस की ये सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
