Get App

Akhanda 2 फिल्म देखने के लिए किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर, रिलीज टलने से बेकार हुआ 2 लाख रुपये का टिकट

Akhanda 2 नंदमूरि बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा2’ का आज प्रिमियर होना था। लेकिन रिलीज से ऐन पहले इसे टाल दिया गया। बालकृष्ण के फैन कई किलोमीटर का सफर तय कर फिल्म देखने पहुंचे थे। कहीं-कहीं तो उनकी फिल्म का 2 लाख रुपये में टिकट भी लोगों ने खरीद रखा था। आइए जानें पूरा मामला

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:12 PM
Akhanda 2 फिल्म देखने के लिए किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर, रिलीज टलने से बेकार हुआ 2 लाख रुपये का टिकट
जर्मनी के एक फैन ने फिल्म देखने के लिए 2 लाख रुपये का पहला टिकट खरीदा था।

Akhanda 2 तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नंदमूरि बालकृष्ण की फिल्म की रिलीज टाल दी गई। गुरुवार की शाम उनकी फिल्म अखंडा 2 का स्पेशल प्रिमियर होना था। लेकिन इससे ऐन पहले इसे रोकना पड़ा। इसके बाद उनकी फैंस को एक और झटका तब लगा जब 5 दिसंबर, शुक्रवार को फिल्म की रिलीज भी टाल दी गई। नंदमूरि की ये फिल्म देखने के लिए देश-दुनिया में उनके चाहने वाले सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर थिएटर पहुंचे थे। कोई सुबह 5 बजे की बस पकड़ कर आया था, तो किसी 2 लाख रुपये टिकट पर खर्च कर दिए था। मगर फैंस की ये सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।

बता दें, नंदमूरि बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ का 4 दिसंबर, गुरुवार को स्पेशल प्रीमियर होना था। इस बाद से उत्साहित उनके फैंस सैकड़ों किलोमटर का सफर तय कर फिल्म देखने पहुंचे थे। लेकिन उनकी खुशियों पर तब पानी पड़ गया, जब प्रीमियर को टाल दिया गया। पहले प्रीमियर कैंसिल हुआ और उसके कुछ देर बाद 5 दिसंबर को फिल्म की रिलीज को भी अगली सूचना तक टाल दिया गया। इससे नंदमूरि के फैंस को एक साथ दो झटके लगे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, नंदमूरि के कुछ फैंस 475 किमी का सफर तय कर उनकी फिल्म पहले दिन देखने के लिए आए थे। हैदराबाद के मल्टीप्लेक्स के एक पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि वे लोग 475 किलोमीटर का सफर तय कर फिल्म देखने आए थे। इन लोगों में पीसीएसक्स फॉर्मेट में फिल्म देखने का बड़ा क्रेज था। बालकृष्ण के फैन ने एक्स पर लिखा कि फिल्म देखने के लिए कुछ दोस्त सुबह 5 बजे बस पकड़ कर थिएटर पहुंचे थे। लेकिन ऐन समय पर फिल्म कैंसिल हो गई।

बालकृष्ण के फैंस भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं। एनडीटीवी पर छपी खबर के मुताबिक, अमेरिका में उनके कुछ फैन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये लोग लंबी दूरी तय कर थिएटर पहुंचे थे और फाइनल अपडेट के लिए इंतजार कर रहे थे। जर्मनी के एक फैन ने फिल्म देखने के लिए 2 लाख रुपये का पहला टिकट खरीदा था। फिल्म की रिलीज टलने की जानकारी प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें