इंडिगो की सेवाएं बाधित होने फ्लाइट्स के टिकट के दाम आसमान में पहुंच गए हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। स्पाइसजेट का कोलकाता से मुंबई का टिकट 90,282 रुपये पर पहुंच गया। एयर इंडिया के टिकट का दाम 43,000 रुपये चल रहा था। यह इस रूट पर सामान्य टिकट प्राइस का क्रमश: 15 गुना और 7 गुना है।
