Get App

Indigo क्राइसिस से कोलकाता से मुंबई के टिकट का दाम 90000 रुपये के पार, क्या सरकार हस्तक्षेप करेगी?

इंडिगो ने 5 दिसंबर को दिल्ली से अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। इसका असर दूसरे रूट्स पर दूसरी एयरलाइंस के टिकट के प्राइसेज पर भी पड़ा। स्पाइसजेट का कोलकाता से मुंबई का टिकट 90,282 रुपये पर पहुंच गया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:20 PM
Indigo क्राइसिस से कोलकाता से मुंबई के टिकट का दाम 90000 रुपये के पार, क्या सरकार हस्तक्षेप करेगी?
नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने 5 दिसंबर को कहा कि अगले तीन दिनों में हवाई सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगी।

इंडिगो की सेवाएं बाधित होने फ्लाइट्स के टिकट के दाम आसमान में पहुंच गए हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। स्पाइसजेट का कोलकाता से मुंबई का टिकट 90,282 रुपये पर पहुंच गया। एयर इंडिया के टिकट का दाम 43,000 रुपये चल रहा था। यह इस रूट पर सामान्य टिकट प्राइस का क्रमश: 15 गुना और 7 गुना है।

कई रूट्स के टिकट के दाम आसमान में

आकाशा का 6 दिसंबर का गोवा से मुंबई का टिकट 21,600 रुपये में मिल रहा था। यह इस रूट पर टिकट के औसत प्राइस के चार गुना से ज्यादा है। मुंबई के लिए इंडिगो की 104 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इंडिगो ने 5 दिसंबर को दिल्ली से अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। इसका असर दूसरी एयरलाइंस के टिकट के प्राइसेज पर भी पड़ा। एयर इंडिया का मुंबई से दिल्ली की डायरेक्ट फ्लाइट का टिकट 26,000 रुपये पर पहुंच गया।

सरकार के हस्तक्षेप से पैंसेजर्स को मिलेगी मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें