रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इरोज में फ्लैगशिप स्टोर स्वदेश में एक खास समारोह की मेजबानी की। उन्होंने यह शाम भारत के कारीगरों की अद्भुत विरासत को समर्पित की। यह कार्यक्रम स्वदेशी शिल्प के जीवंत प्रदर्शन के लिए था। इसका मकसद भारतीय शिल्पकारी को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाना था। यह स्वदेश के बुनियादी मिशन का प्रतीक है।
