रणवीर सिंह की Dhurandhar को आज सिनेमा घरों में धमाकेदार ओपनिंग मिली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टरों में अहम रोल किया है। इनमें संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार के साथ पुराने एक्टर राकेश बेदी का भी नाम शामिल है। राकेश बेदी ने इस फिल्म में एक पाकिस्तानी नेता से प्रेरित एक राजनेता की भूमिका निभाई है। राकेश बेदी ने मनीकंट्रोल के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि ‘धुरंधर’ के बाद ‘धुरंधर 2’ भी पाइपलाइन में है। उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि धुरंधर 2 में उनका रोल और भी बड़ा होगा।
