Get App

Dhurandhar 2 में राकेश बेदी का होगा बड़ा रोल, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म

Dhurandhar रिलीज हो चुकी है और Dhurandhar 2 पर चर्चा भी शुरू हो गई है। इसकी पुष्टि फिल्म में अहम रोल करने वाले एक्टर राकेश बेदी ने खुद की है। उन्होंने बताया है कि पार्ट 2 में उनका रोल बड़ा होगा। राकेश ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर और लीड एक्टर रणवीर सिंह की भी तारीफ की।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 11:36 PM
Dhurandhar 2 में राकेश बेदी का होगा बड़ा रोल, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म
राकेश बेदी ने बताया कि इस जासूसी थ्रिलर का सीक्वल पहले ही बन चुका है।

रणवीर सिंह की Dhurandhar को आज सिनेमा घरों में धमाकेदार ओपनिंग मिली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टरों में अहम रोल किया है। इनमें संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार के साथ पुराने एक्टर राकेश बेदी का भी नाम शामिल है। राकेश बेदी ने इस फिल्म में एक पाकिस्तानी नेता से प्रेरित एक राजनेता की भूमिका निभाई है। राकेश बेदी ने मनीकंट्रोल के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि ‘धुरंधर’ के बाद ‘धुरंधर 2’ भी पाइपलाइन में है। उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि धुरंधर 2 में उनका रोल और भी बड़ा होगा।

अभिनेता राकेश बेदी ने बताया कि इस जासूसी थ्रिलर का सीक्वल पहले ही बन चुका है। बेदी ने पुष्टि की कि 'धुरंधर 2' भी लगभग तैयार है और एक या दो महीने के भीतर उसे भी रिलीज कर दिया जाएगा। राकेश बेदी ने बताया कि अगले पार्ट में उनका किरदार और भी धांसू होने वाला है। राकेश इस फिल्म में एक पाकिस्तानी नेता से प्रेरित एक राजनेता की भूमिका में नजर आए हैं। उन्होंने बताया कि उनका लुक और परफॉर्मेंस उस व्यक्तित्व को प्रतिबिंबित करने के लिए डिजाइन किया गया था। राकेश ने कहा, 'धुरंधर पार्ट 1 में मैं थोड़ा कम दिखाई दूंगा, लेकिन दूसरे भाग में मेरा रोल ज्यादा है। मेरा किरदार बहुत ही प्यारा और खतरनाक है।' बता दें कि राकेश बेदी ने आदित्य धर के साथ उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था और उनके अभिनय से काफी प्रभावित हुए थे।

कई सालों से हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे राकेश बेदी का इस फिल्म में उनके द्वारा अब तक निभाए सभी किरदारों से बिलकुल जुदा है। 2025 उनके करियर का बेहद अहम माइलस्टोन बन गया है। इसमें आई फिल्म धुरंधर बतौर एक्टर उनके लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई है। यह फिल्म एक पुराने एक्टर के एकदम अलग पहलू को दिखाती है जिसे अब तक अनदेखा किया गया है। राकेश बेदी का एक चालाक पाकिस्तानी पॉलिटिशियन, जमील का रोल पूरी कास्ट से अलग है। यह एक ऐसी परफॉर्मेंस है जो बहुत समय तक याद रखी जाएगी। उनके रोल में हल्का ह्यूमर है, छुपा हुआ शांत डर है और एक डायरेक्टर के भरोसे का प्रतीक है।

राकेश बेदी ने कहा कि आदित्य धर ने उनसे एक वादा किया था जिसे उन्होंने धुरंधर के साथ पूरा किया। धर ने राकेश बेदी को रोल ऑफर करते समय कहा, ‘मैंने आपसे कहा था कि मैं आपको वापस चुकाऊंगा। मैं अब एक बहुत अच्छे रोल के साथ आपको वापस चुका रहा हूं।’ राकेश बेदी ने उस पल को याद करते हुए कहा कि उरी में उनका रोल बहुत छोटा था। राकेश बेदी ने बताया, ‘जब मैंने उरी में काम किया, तो मेरा पूरा काम सर्बिया में था। आदित्य ने पूरी शिफ्ट सिर्फ मेरे लिए रखी थी। मेरा पहला शॉट दोपहर 2 बजे था और शाम 4:30 बजे तक पैक-अप हो गया था। वह मेरे इनपुट्स से इतने खुश हुए कि उन्होंने उस दिन मुझसे कहा, ‘मैं तुम्हें पैसे वापस कर दूंगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि मशहूर डायरेक्टर कुंदन शाह के बाद आदित्य ही एक एक्टर के तौर पर अपनी असली काबिलियत दिखा पाए हैं।

राकेश बेदी कहते हैं कि वह कर्ज जमील के रोल के रूप में सामने आया। इसमें कॉम्प्लेक्सिटी, लेयर्स और स्क्रीन टाइम है जो इस अनुभवी एक्टर को दशकों की टाइपकास्टिंग से आजाद होने में मदद करता है। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने रोल सुना, तो मैं बहुत खुश हुआ। मैं बहुत खुश था कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यकीन था कि मैं अच्छा कर सकता हूं।’ जमील कोई रेगुलर विलेन नहीं है, बल्कि राकेश बेदी के अपने शब्दों में, वह एक ऐसा आदमी है जो ‘असल में वायलेंट है लेकिन खुद वायलेंस नहीं करता।’ उन्होंने कैरेक्टर के बारे में बताते हुए कहा, ‘वह मुस्कुराते हुए लोगों को मरवाता है। उसे पता है कि सरकार चाहे जो भी हो, पावर में कैसे रहना है। एक पॉलिटिकल प्लेयर जो चाय मांगने की तरह ही आसानी से मर्डर का ऑर्डर दे सकता है।’

राकेश बेदी ने बताया कि धुरंधर कहानी का सिर्फ आधा हिस्सा है। उनका असली कैरेक्टर पार्ट 2 में सामने आएगा, जो अगले साल मार्च में रिलीज होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘आप जो रोल देखेंगे, वह सिर्फ आधा है। बाकी पार्ट टू में है। पार्ट 2 में मेरा बड़ा रोल है।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें