Get App

IPL 2026 Auction: अबू धाबी में 16 दिसंबर को लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जानें कहां देखें नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2026 Auction: IPL 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी (UAE) में आयोजित किया जाएगा। टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी फाइनल कर ली है। आइए जानते हैं कहां पर देखें ऑक्शन और किस टीम के पर्स में है कितने रूपए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 10:51 PM
IPL 2026 Auction: अबू धाबी में 16 दिसंबर को लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जानें कहां देखें नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग
इस बार के ऑक्शन में 1,300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही समय बचा है। इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी (UAE) में आयोजित किया जाएगा। टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी फाइनल कर ली है। इस बार के ऑक्शन में 1,300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कई टीमें बड़ी रकम के साथ मैदान में उतरेंगी। आइए जानते हैं कब शुरू होगा ऑक्शन और किस टीम के पर्स में है कितने रूपए

1355 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार IPL ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया है। इनमें 1,062 भारतीय खिलाड़ी, 293 विदेशी खिलाड़ी, 212 कैप्ड इंटरनेशनल, 1,121 अनकैप्ड खिलाड़ी और 22 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट के मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, पृथ्वी शॉ, उमेश यादव, रवि बिश्नोई कई बड़े नाम इस ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं।

कब होगा IPL 2026 का ऑक्शन 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें