Get App

champions Trophy 2025: PCB की गैरमौजूदगी पर मचा बवाल! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ICC ने दिया बड़ा बयान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के बाद पुरस्कार समारोह में PCB का कोई अधिकारी नहीं दिखा, जिससे विवाद हुआ। ICC ने सफाई दी कि PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी को बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए। नकवी ने बस टूर्नामेंट की सफलता पर खुशी जताई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 10:01 AM
champions Trophy 2025: PCB की गैरमौजूदगी पर मचा बवाल! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ICC ने दिया बड़ा बयान
champions Trophy 2025: पीसीबी की गैरमौजूदगी पर उठा सवाल

रविवार, 9 मार्च को दुबई का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक रोमांचक जंग का गवाह बना, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। जीत की चमक के साथ जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी का वक्त आया, तो एक हैरान करने वाली बात सामने आई—पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी मंच पर नजर नहीं आया। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था, ऐसे में PCB की अनुपस्थिति ने सवाल खड़े कर दिए। क्या ये आईसीसी की सोची-समझी रणनीति थी या फिर खुद PCB की कोई मजबूरी?

इस रहस्यमयी गैरमौजूदगी पर क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच जबरदस्त चर्चा छिड़ गई। वहीं, ICC ने इस पर सफाई देते हुए बड़ा खुलासा किया, जिससे पूरे विवाद को नया मोड़ मिल गया।

आईसीसी ने बताई असली वजह

पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज ने इस मामले को लेकर आईसीसी से प्रतिक्रिया मांगी। इसके जवाब में आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि PCB मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष और मेजबान बोर्ड के नामित प्रतिनिधि मोहसिन नकवी को पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे शामिल नहीं हुए। प्रवक्ता ने कहा, "मोहसिन नकवी उस समय उपलब्ध नहीं थे और वो फाइनल के लिए दुबई भी नहीं आए।" यानी PCB की गैरमौजूदगी किसी साजिश का हिस्सा नहीं थी, बल्कि उनके खुद के नामित प्रतिनिधि की अनुपस्थिति के कारण ऐसा हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें