रविवार, 9 मार्च को दुबई का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक रोमांचक जंग का गवाह बना, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। जीत की चमक के साथ जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी का वक्त आया, तो एक हैरान करने वाली बात सामने आई—पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी मंच पर नजर नहीं आया। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था, ऐसे में PCB की अनुपस्थिति ने सवाल खड़े कर दिए। क्या ये आईसीसी की सोची-समझी रणनीति थी या फिर खुद PCB की कोई मजबूरी?