Gold Price Today: सोने में गिरावट बढ़ी, चांदी में तेजी बरकरार; ये हैं नए रेट

Gold Price Today: कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 127740 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सोने से उलट चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 8:13 AM
Story continues below Advertisement
प्रॉफिट बुकिंग, कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू स्तर पर कम खरीद की वजह से सोने की कीमतों को झटका लगा।

Gold Rate Today: देश में 28 नवंबर की सुबह सोने की कीमतों में गिरावट है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 127890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। दूसरे शहरों में भी कीमत लुढ़की है। प्रॉफिट बुकिंग, कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू स्तर पर कम खरीद की वजह से सोने की कीमतों को झटका लगा। वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव गिरकर 4,158.38 डॉलर प्रति औंस रह गया। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है...

दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 127890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 117240 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 117090 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 127740 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 127740 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 117090 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 117240 127890
मुंबई 117090 127740
अहमदाबाद 117140 127790
चेन्नई 117090 127740
कोलकाता 117090 127740
हैदराबाद 117090 127740
जयपुर 117240 127890
भोपाल 117140 127790
लखनऊ 117240 127890
चंडीगढ़ 117240 127890

इस बीच यह उम्मीद बनी हुई है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व दिसंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है। अगर फेड की ओर से ब्याज दर में और कमी की जाती है तो सोने की कीमत में ​तेजी आ सकती है। रेट कट से बॉन्ड कम आकर्षक हो जाते हैं और निवेशक सोने-चांदी जैसे सेफ एसेट्स में निवेश बढ़ाते हैं। फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग 9-10 दिसंबर को होने वाली है।

UPI पेमेंट पर रिवॉर्ड की बौछार, कैसे मिलेगा ज्यादा फायदा? जानिए एक्सपर्ट से

चांदी की कीमत

सोने से उलट चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। 28 नवंबर को भाव 173100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। अमेरिकी बिजनेसमैन और किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का अनुमान है कि चांदी जल्द ही 70 डॉलर और शायद 2026 में 200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।