Get App

Champions Trophy Squad: कल जीता चैंपियंस ट्रॉफी और आज रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, ICC ने विनिंग कैप्टन को किया बाहर

ICC Champions Trophy 2025 Squad: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। पाकिस्तान और यूएई में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 9:24 PM
Story continues below Advertisement
टूर्नामेंट के खत्म होने के ठीक एक दिन बाद ICC ने चैंपिंयस ट्रॉफी का अपना 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

ICC Champions Trophy 2025 Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। खास बात ये है कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सभी टीमों को हराते हुए टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए जीत हासिल की। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। टूर्नामेंट के खत्म होने के ठीक एक दिन बाद ICC ने चैंपिंयस ट्रॉफी का अपना 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

रोहित शर्मा का नाम नहीं

ICC ने चैंपिंयस ट्रॉफी का अपना 12 सदस्यीय स्क्वॉड ने जिस 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है उसमें हैरानी की बात है कि कप्तान रोहित शर्मा को ही जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीती और सोमवार को रोहित शर्मा को आईसीसीटी की टीम में जगह नहीं मिली। रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी।


पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

आईसीसी टीम में मैन ऑफ द टूर्नामेंट में रहे रवींद्र रचिंद्र और इब्राहीम जादरान को ओपनर के तौर पर चुना गया है। मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को जगह मिली है। इसके अलावा, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिशेल सेंटनर, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती भी इस टीम का हिस्सा हैं। अक्षर पटेल 12वें खिलाड़ी के रूप में प्रमुख विकल्प हैं। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है।

यह कहना सही होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक शानदार टूर्नामेंट था। पाकिस्तान और यूएई में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज में केवल एक मैच हारकर फाइनल तक पहुंचा था, जबकि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब जीता। दूसरे ग्रुप में, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छे प्रदर्शन के बाद नॉकआउट चरण में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने प्रोटियाज को मात दी।

ICC  की चैंपियंस ट्रॉफी टीम

रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), मिचेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वां खिलाड़ी, भारत)।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2025 9:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।