राजस्थान के जयपुर शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर विभाग ने भगवान शिव के नाम पर नोटिस जारी कर दिया। इतना काफी नहीं था, तो अधिकारियों ने उन्हें सात दिनों के भीतर तलब जवाब देने का भी फरमान जारी किया था। मामले ने जल्द ही सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और आनन-फानन में नोटिस जारी करने वाले अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
