Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लियोनेल मेसी अगले महीने ‘GOAT टूर इंडिया 2025’ के तहत भारत दौरे पर आ रहे हैं। मेसी के भारत आने को लेकर फैंस काफी एक्साईटेड है। वहीं अब मेसी के भारत दौरे में एक और शहर का नाम जुड़ गया है। अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने पुष्टि की है कि उनका ‘GOAT टूर टू इंडिया 2025’ अब हैदराबाद में भी होगा। हैदराबाद उनके भारत दौरे का चौथा पड़ाव होगा।
