भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। इस बार की भारत की वनडे टीम में काफी बदलाव हुआ है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। शुभमन गिल की जगह इस सीरीज में टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। वहीं भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने दोनों खिलाड़ियों के इंजरी पर अपडेट शेयर किया है। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मोर्ने मोर्कल ने बताया कि दोनों सीनियर बल्लेबाजों की फिटनेस में सुधार दिख रहा है और टीम मैनेजमेंट उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है।
