Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए विराट कोहली भारत आ चुके हैं। रोहित शर्मा और टीम के साथ JSCA स्टेडियम में प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है। रांची आने से पहले विराट कोहली मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए। इस शो के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी मौजूद थे।
शो के दौरान जब सुनील ग्रोवर कपिल देव के लुक में स्टेज पर आए, तो उनकी मजेदार एक्टिंग देखकर विराट कोहली हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। विराट इतना हंसने लगे की उन्हें अपनी पसलियों में हल्का दर्द महसूस होने लगा और उन्होंने तुरंत बाईं तरफ हाथ रख लिया। ये देखकर होस्ट गौरव कपूर ने मजाकिया अंदाज में कुछ कहा।
सुनील की कॉमेडी देख हंसी नहीं रोक पाएं कोहली
जब सुनील ग्रोवर कपिल देव की नकल करते हुए स्टेज पर आते हैं। उनके बोलने का तरीका, एक्सप्रेशन और कॉमेडी टाइमिंग इतनी कमाल की थी कि पूरा हॉल ठहाकों से भर गया। विराट कोहली भी इस मजाकिया माहौल में खुद को रोक नहीं पाए और लगातार हंसते रहे। कोहली हंसते-हंसते आगे रखी कुर्सी की ओर झुक जाते हैं और फिर तुरंत सीधे खड़े हो जाते हैं। उसी दौरान वे हल्का सा दर्द महसूस करते हुए अपनी पसलियों पर हाथ फेरते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के रिएक्शन पर सुनील ग्रोवर ने अपना एक्ट थोड़ी देर रोक दिया और हंसते हुए पूछा, “सब ठीक है?” उसी समय होस्ट गौरव कपूर ने भी मजाक में कहा, “भाई, दो दिन में मैच खेलना है। रिब मत तोड़ देना हंसा हंसाकर।” उनकी यह बात सुनकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
वनडे मैच खेलते नजर आएंगे कोहली
टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली केवल वनडे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 3 वनडे मैच खेलना है। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से मात दी है। रॉची पंहुचने के बाद विराट कोहली कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ एमएस धोनी के घर पर डिनर करने पहुंचे थे। डिनर के बाद धोनी ने खुद उनको टीम होटल छोड़ा।