Get App

Viral Video: ऋषभ पंत की बहन की शादी में दिखा धोनी का मजेदार अंदाज, डांस वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: एमएस धोनी ऋषभ पंत की बहन की शादी में सुरेश रैना और पंत संग जमकर थिरकते नजर आए। मसूरी में हुए इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में धोनी खास मेहमान बने। आईपीएल 2025 में धोनी CSK और पंत LSG से खेलेंगे। दोनों टीमें 14 अप्रैल को आमने-सामने होंगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: रैना के साथ धोनी का डांस वीडियो हुआ वायरल

क्रिकेट के मैदान पर अपने कूल अंदाज के लिए मशहूर एमएस धोनी जब किसी जश्न में शामिल होते हैं, तो माहौल में अलग ही रंग भर जाता है। हाल ही में वह ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल हुए, जहां उनका मस्तीभरा अंदाज देखने लायक था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में धोनी को अपने पुराने साथी सुरेश रैना और ऋषभ पंत के साथ धांसू डांस करते देखा गया। धोनी, जो आमतौर पर अपनी गंभीरता और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, शादी में खुलकर थिरकते नजर आए। उनका यह चुलबुला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

वीडियो में रैना और पंत भी उनके साथ डांस का मजा लेते दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं।

मसूरी में हो रही शादी, धोनी बने खास मेहमान


ऋषभ पंत की बहन की शादी का आयोजन मसूरी में किया गया, जहां धोनी अपने परिवार के साथ 11 मार्च को पहुंचे थे। दूसरी ओर, पंत भी सुबह के समय इस समारोह में शामिल होने पहुंचे। धोनी और पंत के बीच हमेशा से एक मजबूत रिश्ता रहा है, और यही वजह रही कि धोनी इस शादी के खास मेहमानों में शामिल हुए।

धोनी का डांस वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत को शादी के जश्न में झूमते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भव्य समारोह में आने वाले दिनों में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं।

आईपीएल 2025 के लिए तैयार हो रहे हैं धोनी और पंत

शादी के जश्न में शामिल होने से पहले एमएस धोनी ने CSK के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया और अब वे आईपीएल 2025 के लिए कमर कस चुके हैं। दूसरी ओर, ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते नजर आएंगे। एलएसजी ने उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

CSK vs LSG: 14 अप्रैल को होगी बड़ी भिड़ंत

आईपीएल 2025 में धोनी की CSK और पंत की LSG के बीच एकमात्र मुकाबला 14 अप्रैल को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां दो दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 12, 2025 3:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।