भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सर्जरी के बाद शनिवार को सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर की तबीयत अब स्थिर है और वह अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है,“श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में चोट लगी थी। इसके चलते उनकी स्प्लीन में कट लग गया था और अंदरूनी ब्लीडिंग हो रही थी। चोट का तुरंत पता चल गया था, और एक छोटे से प्रोसीजर के बाद ब्लीडिंग तुरंत रोक दी गई। इसके लिए उन्हें उचित मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया है।”
बयान में आगे बताया गया,“बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ मिलकर अय्यर की निगरानी कर रही है। वे उनकी रिकवरी से संतुष्ट हैं और आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।”
सूत्रों के अनुसार, श्रेयर अय्यर मंगलवार 28 अक्टूबर से ही फोन कॉल्स के जरिए अपने दोस्तों और टीम के साथियों से संपर्क में थे। इस दौरान वे शहर में मौजूद अपने दोस्तों द्वारा अरेंज किए गए घर का बना खाना खा रहे थे। भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज से पहले उनकी हालत के बारे में अपडेट दिया था।
बीसीसीआई ने अय्यर के इलाज में सहयोग देने के लिए डॉ. कोरोश हघीगी और डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का विशेष रूप से आभार जताया है। 30 साल के अय्यर को यह चोट तब लगी जब वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का एक मुश्किल कैच दौड़ते हुए लेने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा की गेंद पर हुई थी।
फिलहाल, अय्यर को कम से कम दो महीने तक मैदान से दूर रहना होगा। बीसीसीआई ने बताया कि वे तब तक सिडनी में ही रहकर रिकवरी जारी रखेंगे और फिट होने के बाद भारत लौटेंगे। टीम इंडिया के लिए यह झटका माना जा रहा है, क्योंकि अय्यर मध्यक्रम के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि, बोर्ड को उम्मीद है कि वे अगले साल की शुरुआत तक पूरी तरह फिट होकर वापसी कर लेंगे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।