Danish Kaneria News: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक ब्रीफिंग में पाकिस्तान के पूर्व हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि भेदभाव के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर लगातार इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में सम्मान नहीं मिला, जिसके कारण उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर कनेरिया ने अपने खेल के दिनों में उनके साथ हुए भेदभाव के बारे में पहली बार खुलकर बात की है।