
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 469.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 472.46 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टीसीएस (TCS) के शेयरों में 1.41 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 0.91 फीसदी से लेकर 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) का शेयर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाइटन (Titan), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एनटीपीसी (NTPC) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में 1.69 फीसदी से लेकर 1.86 फीसदी तक की गिरावट रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 1,481 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,682 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,554 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 153 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 85 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 289 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।