Get App

Share Market Today: निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 3 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 31 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 85,107 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंक या 0.18% गिरकर 26,000 के नीचे आ गया और 25,986 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:32 PM
Share Market Today: निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 3 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 31 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 85,107 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंक या 0.18% गिरकर 26,000 के नीचे आ गया और 25,986 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए। यह लगातार चौथा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया। ब्रॉडर मार्केट में गिरावट और भी तेजी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी टूट गया। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों के इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि आईटी और प्राइवेट बैकिंग शेयरों में तेजी से मार्केट को कुछ हद तक सपोर्ट मिला।

निवेशकों के ₹2.79 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 469.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 472.46 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टीसीएस (TCS) के शेयरों में 1.41 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 0.91 फीसदी से लेकर 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें