Get App

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर! 3 जवान भी शहीद, दो घायल

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर जिले के SP जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान तीन जवान की भी दुखद मौत हो गई। जबकि दो अन्य जवान घायल हो गया। इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 268 नक्सली मारे जा चुके हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 6:38 PM
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर! 3 जवान भी शहीद, दो घायल
Maoists Encounter: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में अब तक 268 नक्सली मारे जा चुके हैं

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार (3 दिसंबर) को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान तीन जवानों की भी दुखद मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। जबकि तीन जवान शहीद हो गए। वहीं, दो जवान घायल हो गए हैं।

जिले के SP जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुरदंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में बुधवार सुबह 9 बजे जिला रिजर्व गार्ड दंतेवाड़ा-बीजापुर, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त पर रवाना किया गया था। यादव ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही।

क्षेत्र में सुरक्षाबलों की निर्णायक एवं आक्रामक कार्रवाई जारी है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस दौरान एसएलआर राइफलें, 303 राइफलें तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सुंदरराज ने बताया कि इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी की भी मृत्यु हो गयी जबकि डीआरजी के दो अन्य जवान घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल जवानों को प्राथमिक इलाज कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें