Get App

Indigo Share Price: बड़ी संख्या में फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन पर DGCA की जांच, शेयर 2% लुढ़का

Indigo Share Price: इंडिगो ने बुधवार को कई हवाई अड्डों पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कीं। कई उड़ानें कई-कई घंटों की देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 42 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 38 फ्लाइट कैंसिल हुईं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 4:12 PM
Indigo Share Price: बड़ी संख्या में फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन पर DGCA की जांच, शेयर 2% लुढ़का
इस समस्या के लिए Indigo ने चालक दल की कमी को जिम्मेदार बताया है।

इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 4 दिसंबर को 3.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। BSE पर शेयर 5401 रुपये के लो तक गया। बाद में यह 2.2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5466.55 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो की उड़ानों में बड़े स्तर पर हो रही देरी और कैंसिलेशन की जांच शुरू की है। इसके चलते शेयर में बिकवाली का दबाव है। इंडिगो ने बुधवार को कई हवाई अड्डों पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कीं, जबकि कई फ्लाइट बहुत देर से उड़ीं। इसके लिए कंपनी ने चालक दल की कमी को जिम्मेदार बताया है। साथ ही अगले 48 घंटे के लिए फ्लाइट शेड्यूल में एडजस्टमेंट की घोषणा की है।

इसके तहत उड़ानों की संख्या घटाई जाएगी या उनके निर्धारित समय में बदलाव किया जाएगा। DGCA ने बयान में कहा कि वह इस स्थिति की जांच कर रहा है। वह एयरलाइन के साथ मिलकर ऐसे कदम ढूंढ रहा है, जिनसे उड़ानों के कैंसिलेशन और देरी को कम किया जा सके और यात्रियों को होने वाली असुविधा को घटाया जा सके। DGCA ने कहा, ‘‘इंडिगो को DGCA मुख्यालय में पेश होकर यह बताना होगा कि मौजूदा अव्यवस्था किस कारण हुई और इसे दूर करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं।’’

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 42 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 38 फ्लाइट हुईं कैंसिल

बुधवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर इंडिगो की 42, दिल्ली हवाई अड्डे पर 38, मुंबई हवाई अड्डे पर 33, हैदराबाद हवाई अड्डे पर 19 और कोलकाता हवाई अड्डे पर 10 उड़ानें रद्द हुईं। इसके अलावा देशभर में इंडिगो की कई उड़ानें कई-कई घंटों की देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को हैदराबाद एयरपोर्ट से इंडिगो की 33 फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं। दिन में 35 आने वाली फ्लाइट भी कैंसिल हो सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें