इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 4 दिसंबर को 3.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। BSE पर शेयर 5401 रुपये के लो तक गया। बाद में यह 2.2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5466.55 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो की उड़ानों में बड़े स्तर पर हो रही देरी और कैंसिलेशन की जांच शुरू की है। इसके चलते शेयर में बिकवाली का दबाव है। इंडिगो ने बुधवार को कई हवाई अड्डों पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कीं, जबकि कई फ्लाइट बहुत देर से उड़ीं। इसके लिए कंपनी ने चालक दल की कमी को जिम्मेदार बताया है। साथ ही अगले 48 घंटे के लिए फ्लाइट शेड्यूल में एडजस्टमेंट की घोषणा की है।
