Kaynes Tech Share Price: कीन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में कीन्स टेक की वित्तीय रिपोर्ट में खामियों का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट पर कीन्स टेक के शेयर धड़ाम हो गए और करीब 7% टूट गए। जानिए इस रिपोर्ट में क्या है जिसने कीन्स टेक के शेयरों पर भारी दबाव बना दिया?