Maruti Suzuki e Vitara: Maruti Suzuki e Vitara को भारत NCAP टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। ई-विटारा सुजुकी के बिल्कुल नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर बनी है। यह लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 7 एयरबैग से लैस है। ई-विटारा की बॉडी स्ट्रक्चर में 60% से ज्यादा अल्ट्रा-हाई टेन्साइल और हाई-टेंसिल स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल हुआ है। इस इलेक्ट्रिक SUV को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.49 अंक मिले। फ्रंट ऑफसेट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, ई-विटारा को क्रमशः 15.49 अंक और 16 में से 16 अंक मिले।
