Get App

Maruti Suzuki e-Vitara ने सबको छोड़ा पीछे, BNCAP टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Maruti Suzuki e Vitara: Maruti Suzuki e Vitara को भारत NCAP टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। ई-विटारा सुजुकी के बिल्कुल नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर बनी है। यह लेवल-2 ADAS और 7 एयरबैग से लैस है। ई-विटारा की बॉडी स्ट्रक्चर में 60% से ज्यादा अल्ट्रा-हाई टेन्साइल और हाई-टेंसिल स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल हुआ है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 5:02 PM
Maruti Suzuki e-Vitara ने सबको छोड़ा पीछे, BNCAP टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Maruti Suzuki e-Vitara ने सबको छोड़ा पीछे, BNCAP टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Maruti Suzuki e Vitara: Maruti Suzuki e Vitara को भारत NCAP टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। ई-विटारा सुजुकी के बिल्कुल नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर बनी है। यह लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 7 एयरबैग से लैस है। ई-विटारा की बॉडी स्ट्रक्चर में 60% से ज्यादा अल्ट्रा-हाई टेन्साइल और हाई-टेंसिल स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल हुआ है। इस इलेक्ट्रिक SUV को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.49 अंक मिले। फ्रंट ऑफसेट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, ई-विटारा को क्रमशः 15.49 अंक और 16 में से 16 अंक मिले।

मारुति सुजुकी का दावा है कि कि e Vitara में एक एडवांस्ड बैटरी प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है, जिसमें एक खास तरह की मजबूत डिजाइन और एनर्जी-एब्जॉर्बिंग बैटरी माउंट स्ट्रक्चर इस्तेमाल किया गया है। चाइल्ड सेफ्टी में e Vitara ने 49 में से 43 पॉइंट हासिल किए। चाइल्ड सेफ्टी में 3 पैरामीटर शामिल हैं: डायनामिक स्कोर (24/24), CRS इंस्टॉलेशन स्कोर (12/12) और वाहन व्हीकल असेसमेंट स्कोर (7/13)।

मारुति सुजुकी ई विटारा सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रूप में ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), साइड हेड प्रोटेक्शन सिस्टम (कर्टन एयरबैग), पैदल यात्री सुरक्षा प्रणाली और सीट बेल्ट रिमाइंडर (एसबीआर) प्रदान करती है। डिजायर, विक्टोरिस और इनविक्टो के बाद ई विटारा BNCAP टेस्टिंग में 5-स्टार हासिल करने वाली मारुति सुजुकी की चौथी पेशकश बन गई है।

मारुति सुजुकी ने यह भी कहा कि ई विटारा की बैटरियां 60 डिग्री सेल्सियस से माइनस 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करती हैं। सुजुकी भारत में ई विटारा का निर्माण करती है और कई ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट करती है। दिलचस्प बात यह है कि ई विटारा को EURO NCAP टेस्ट में 4-स्टार मिले हैं, जिसे BNCAP से भी ज्यादा कड़े मानकों वाला माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें