Get App

Rupee fall impact: नए लो-लेवल पर रुपया! जानिए किस सेक्टर को फायदा, किसे होगा नुकसान

Rupee fall impact: रुपया 90 प्रति डॉलर के नए लो-लेवल पर फिसल गया है। इसका सीधा असर IT, केमिकल, ऑटो, ऑयल-गैस और फार्मा सेक्टर पर पड़ेगा। कमजोर रुपये का असर कंपनियों की लागत और मार्जिन दोनों बदल देगा। जानिए किस सेक्टर पर कैसा होगा असर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:18 PM
Rupee fall impact: नए लो-लेवल पर रुपया! जानिए किस सेक्टर को फायदा, किसे होगा नुकसान
रुपये की गिरावट एक्सपोर्टर ऑटो कंपनियों के लिए बड़ा फायदा लेकर आती है।

Rupee fall impact: रुपया बुधवार, 3 दिसंबर को 90 प्रति डॉलर के पार जाकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। कमजोर रुपये का सीधा असर लगभग हर बड़े सेक्टर पर पड़ता है। कहीं फायदा होता है तो कहीं मार पड़ती है। यहां समझिए अलग-अलग सेक्टर्स पर इसका क्या प्रभाव दिखेगा।

IT Sector

रुपये की कमजोरी IT सेक्टर के लिए फायदेमंद होती है क्योंकि इन कंपनियों की बड़ी कमाई डॉलर में आती है। 90 के पार कमजोर हुआ रुपया उनकी मार्जिन बढ़ाने में मदद करता है। बुधवार के ट्रेड में भी Nifty IT इंडेक्स ने बाजार की गिरावट को काफी हद तक संभाला।

Wipro, TCS और Infosys जैसे स्टॉक्स मजबूती में रहे, क्योंकि डॉलर में मिलने वाला रेवेन्यू अब रुपये में ज्यादा वैल्यू देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें