Get App

हवाई सफर में हाहाकार! इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट एक झटके में रद्द, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मचा बवाल

IndiGo Flight Cancel: लगातार हो रही ये रुकावटें एयरलाइन की समय की पाबंदी को लेकर हाल की मुश्किलों को भी दर्शाती हैं। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 2 दिसंबर को इंडिगो की केवल 35% उड़ानें ही समय पर थीं, और 1 दिसंबर को 49.5% फ्लाइट ही समय पर चल पाईं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:02 PM
हवाई सफर में हाहाकार! इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट एक झटके में रद्द, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मचा बवाल
IndiGo flight Cancel: हवाई सफर में हाहाकार! इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट एक झटके में रद्द

तकनीकी समस्याओं, एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ और ऑपरेशनल संबंधी जरूरतों के कारण भारी संख्या में इंडिगो की फ्लाइट में या तो देरी हुई या फिर कैंसल हो गईं। इस रुकावट के कारण हजारों यात्री हवाई अड्डों पर फंस गए हैं। बुधवार को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत कई एयरपोर्ट पर दोपहर तक 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल होने की सूचना मिली। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम 33 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 51 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हुईं।

इसके अलावा, हैदराबाद में इंडिगो की 19 अराइवल और डिपार्चर दोनों फ्लाइट कैंसल कर दी गईं। विशाखापत्तनम, गोवा, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, मदुरै, हुबली, भोपाल और भुवनेश्वर से हैदराबाद आने वाली इंडिगो की उड़ानें आज रद्द कर दी गईं, जिनमें दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हुबली और भोपाल जाने वाली फ्लाइट भी शामिल हैं।

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट बाधित रहीं। बुधवार को कम से कम 42 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें 22 अराइवल और 20 डिपार्चर वाली उड़ानें शामिल थीं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता और लखनऊ को जोड़ने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं।

मंगलवार को बेंगलुरु में इंडिगो की 20 फ्लाइट भी रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डे पर यात्रियों ने पिछले एक हफ्ते में इंडिगो की उड़ानों में एक से तीन घंटे तक की भारी देरी की शिकायत की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें