Get App

Putin India Visit: PM मोदी ने खुद किया पुतिन का स्वागत, क्रेमलिन भी हुआ गदगद, डिनर के दौरान होगी प्राइवेट मीटिंग

Putin India Visit: दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबाव से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर प्लांट में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा। ऐसी संभावना है कि इस बैठक पर पश्चिमी देशों की बेहद ही करीबी नजर रहेगी

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:18 PM
Putin India Visit: PM मोदी ने खुद किया पुतिन का स्वागत, क्रेमलिन भी हुआ गदगद, डिनर के दौरान होगी प्राइवेट मीटिंग
Putin India Visit: PM मोदी ने खुद किया पुतिन का स्वागत, क्रेमलिन भी हुआ गदगद, डिनर के दौरान होगी प्राइवेट मीटिंग

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करीब 4 साल बाद भारत आए। गुरुवार 4 दिसंबर शाम करीब 7 बजे पुतिन का विमान नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर लैंड किया। प्रोटोकॉल तोड़कर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सबसे पुराने दोस्त को लेने पहुंचे। राजधानी के सर्द मौसम में भी दोनों नेताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे का अभिवादन किया। विमान से उतरते ही पुतिन ने मोदी की तरफ अपने स्टाइल में इशारा किया, दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और फिर गले भी मिले। PM ने पुतिन का इतना जोरदार स्वागत किया कि तुरंत क्रेमलिन ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कहा- हमें मालूम नहीं था कि PM मोदी खुद राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने एयरपोर्ट पर आएंगे।

इसके बाद मोदी-पुतिन सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार में साथ बैठकर अपने पूरे काफिले का साथ PM आवास की तरफ निकल पड़े। खबर लिखे जाने तक PM मोदी पुतिन को लेकर अपने आवास पहुंच गए हैं, जहां मोदी पुतिन को प्राइवेट डिनर देंगे और उम्मीद है कि यहां दोनों के बीच एक प्राइवेट मीटिंग भी होगी। खबर है कि ये मीटिंग इतनी प्राइवेट होगी कि उसमें दोनों नेताओं के अलावा सिर्फ एक ट्रांसलेटर ही होगा।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को होने वाली 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता को लेकर बेहतर माहौल बनाने के उद्देश्य से भी ये प्राइवेट डिनर पार्टी आयोजित कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें