Get App

RBSE Board Exam Datesheet 2026 out: राजस्थान बोर्ड में इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं, 9वीं से 12वीं तक की डेटशीट जारी

RBSE Board Exam Datesheet 2026 out: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की फाइनल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा की तारीखों घोषित कर दी हैं। जानिए इस राज्य में कब से होंगी परीक्षाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:41 PM
RBSE Board Exam Datesheet 2026 out: राजस्थान बोर्ड में इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं, 9वीं से 12वीं तक की डेटशीट जारी
9वीं और 11वीं क्लास की मुख्य परीक्षाएं 10 मार्च, 2026 से शुरू होंगी।

RBSE Board Exam Datesheet 2026 out: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 4 दिसंबर को 2026 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं फरवरी और मार्च 2026 में होंगी। आरबीएसई ने परीक्षा की तारीख 2026 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जारी की है। हालांकि, आरबीएसई ने अभी बोर्ड परीक्षाओं का फुल टाइम टेबल जारी नहीं किया है। स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। बोर्ड जल्द ही जारी करेगा।

10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में) कक्षा के छात्र वेबसाइट से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल टाइमटेबल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आरबीएसई बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2026 के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जहां 12 फरवरी को शुरू होंगी और 12 मार्च को खत्म होंगी। वहीं, 9वीं और 11वीं क्लास की मुख्य परीक्षाएं 10 मार्च, 2026 से शुरू होंगी।

आरबीएसई की डेटशीट के अनुसार, हर विषय की परीक्षा की तारीख के साथ छात्रों के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी किए जाएंगे। 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए, ये परीक्षा अक्सर भविष्य की पढ़ाई के लिए उनके चुने हुए स्ट्रीम पर असर डालती हैं, जबकि 12वीं कक्षा के स्कोर कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी हैं। ये छात्रों के करियर की दिशा पर काफी असर डाल सकते हैं।

डेट शीट का पीडीएफ डाउनलोड इस तरह करें

  • आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें