Bihar News: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के 151 टॉपर्स को किया गया सम्मानित, कैश पुरस्कार के साथ लैपटॉप भी मिला

Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्पेशल तौर पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 'मेधा दिवस' समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान मैट्रिक के कुल 123 टॉपर्स और इंटरमीडिएट के 28 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस साल पुरस्कार की राशि दोगुनी कर दी गई है

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
Bihar News: क्लास 12वीं और 10वीं पास परीक्षा 2025 के 151 टापर्स स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया

Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार (3 दिसंबर) को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ज्ञान भवन में 'मेधा दिवस' समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान इंटर (क्लास 12वीं) और मैट्रिक (10वीं पास) परीक्षा, 2025 के 151 टापर्स स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुरस्कार के दौरान छात्रों को कैश के साथ टैबलेट और लैपटॉप मिला। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टॉपर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फिर इंटर और मैट्रिक के टॉपर्स को उन्होंने सम्मानित किया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्पेशल तौर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 'मेधा दिवस' समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान मैट्रिक के कुल 123 टॉपर्स और इंटरमीडिएट के 28 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस साल पुरस्कार की राशि दोगुनी कर दी गई है।

किसे कितना मिला पुरस्कार?


मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए गए। इसके अलावा सेकंड नंबर वाले टॉपर को 1.5 लाख रुपये, थर्ड को एक लाख रुपये मिले। जबकि चौथे और पांचवें नंबर वाले छात्रों को 30-30 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा छठे से 10वें स्थान प्राप्त करने वालों को 20,000-20,000 रुपये मिले।

इसके साथ ही सभी टॉपर्स को एक-एक टैबलेट, सर्टिफिकेट और मेडल भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान राज्य के 10 जिलों के डीएम और डीईओ को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्य के आलाधिकारी मौजूद थे।

स्कॉलरशिप की भी हो चुकी है घोषणा

साल 2017 से बिहार बोर्ड 'मेधा छात्रवृत्ति योजना' के तहत 10वीं और 12वीं में पास होने वाले छात्रों को प्रतिमाह स्कॉलरशिप उपलब्ध करा रहा है। इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉप-5 को अब बढ़ी हुई राशि 2,500 रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बिहार के स्कूलों की साल 2026 की छुट्टियों की लिस्ट जारी, पूरे साल में मिलेंगी 75 दिनों की छुट्टियां

12वीं पास छात्रों को ग्रेजुएट की पढ़ाई तक तीन साल के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में टाप-10 वाले स्टूडेंट को हर महीने 2,000 रुपये स्कॉलरशिप 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई के लिए दिया जाएगा। समिति के प्रमुख आनंद किशोर ने कहा कि यह आयोजन स्टूडेंट में प्रतिभा और परिश्रम को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।