बिहार के स्कूलों की साल 2026 की छुट्टियों की लिस्ट जारी, पूरे साल में मिलेंगी 75 दिनों की छुट्टियां

Bihar School Holidays List 2026: बिहार शिक्षा विभाग ने साल 2026 में सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, परियोजना स्कूल, संस्कृत, उर्दू और मदरसा आदि सभी शामिल हैं

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Bihar School Holidays List 2026: बिहार शिक्षा विभाग ने साल 2026 में सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है।

Bihar School Holidays List 2026: बिहार शिक्षा विभाग ने साल 2026 में सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, परियोजना स्कूल, संस्कृत, उर्दू और मदरसा आदि सभी शामिल हैं। नई लिस्ट के मुताबिक अगले साल छात्रों को कुल 75 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जिनमें 10 रविवार भी जोड़े गए हैं। इस बारे में नोटिफिकेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट के निदेशक माध्यमिक संजय आरएओ ने जारी किया है।

साल की शुरुआत में त्योहारों हो जाएंगे शुरू

2026 की छुट्टियों की शुरुआत जनवरी महीने से ही हो जाएगी। मकर संक्रांति 14 जनवरी, बसंत पंचमी 23 जनवरी, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, संत रविदास जयंती 1 फरवरी, महाशिवरात्रि 15 फरवरी और फिर होली 3–4 मार्च को स्कूल बंद रहेंगे। मार्च और अप्रैल में भी कई त्योहारों को छुट्टियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।


जून में सबसे लंबी छुट्टी

इस बार छात्रों को मिलने वाला सबसे लंबा ब्रेक जून में है। 1 जून से 20 जून तक कुल 20 दिन का समर वेकेशन रहेगा, जिसमें दो रविवार भी शामिल हैं। यानी गर्मी की छुट्टियां लगभग तीन हफ्तों की रहेंगी। वहीं साल के अंत में 25 से 31 दिसंबर तक 7 दिन की विंटर ब्रेक दी जाएगी।

दुर्गा पूजा और दीपावली में भी लंबा ब्रेक

दुर्गा पूजा का वेकेशन 17 से 21 अक्टूबर तक पांच दिनों के लिए रहेगा। वहीं दीपावली, चित्रगुप्त पूजा और छठ को मिलाकर 7 नवंबर से 17 नवंबर तक कुल 10 दिन की छुट्टी मिलेगी।

पढ़ाई पर असर न पड़े, इसके लिए निर्देश

शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और सालाना कार्यक्रमों वाले दिन स्कूल खुले रहेंगे। प्रोग्राम पूरे होने के बाद ही विद्यालय बंद होंगे। मुस्लिम त्योहारों की तारीखें चांद दिखने के अनुसार बदल सकती हैं, इसलिए उन पर अंतिम फैसला उसी समय लिया जाएगा।

EPFO minimum pension: क्या प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी ₹7500 पेंशन? सरकार ने संसद में दिया जवाब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।