बॉलीवुड एक्टर प्रॉपर्टी मार्केट में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की मां सुभ्रा सेन ने मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में लगभग 16.89 करोड़ रुपये की दो प्रीमियम प्रॉपर्टी खरीदी हैं। दोनों अपार्टमेंट एक ही हाई-एंड बिल्डिंग Elysian by Oberoi Realty में लिए गए हैं। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के मुताबिक दोनों डील नवंबर 2025 में रजिस्टर्ड हुईं।
पहले फ्लैट की कीमत 8.40 करोड़ रुपये है। इसका RERA कारपेट एरिया 1,760 वर्ग फुट है और इसके साथ एक कार पार्किंग भी मिली है। इस खरीद के लिए 42.02 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भरा गया। दूसरा फ्लैट भी लगभग इसी साइज का है और 8.49 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इसमें भी एक पार्किंग स्पेस मिला है और इस डील पर 42.49 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी लगी है।
Elysian प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि यह Oberoi Realty का हाई-डिमांड प्रोजेक्ट है। Square Yards के डेटा के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में अब तक 172 से ज्यादा फ्लैट रजिस्टर हो चुके हैं, जिनकी कुल वैल्यू लगभग 1,715 करोड़ रुपये है। यहां प्रॉपर्टी की औसत कीमत करीब 47,641 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है, जो इसे मुंबई के प्रीमियम आवासों में शामिल करती है।
गोरेगांव ईस्ट की लोकप्रियता इसकी शानदार कनेक्टिविटी और तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से बढ़ी है। Western Express Highway, JVLR और रेलवे स्टेशन से इसकी कनेक्टिविटी बेहतरीन है। साथ ही अंधरी, पॉवेई और BKC जैसे बिज़नेस हब पास होने के कारण यह इलाका कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स, मीडिया हाउस और सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बनता जा रहा है।
सुभ्रा सेन पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर हैं और उनकी पहचान उनकी क्रिएटिव और एलिगेंट डिजाइनिंग के लिए है। एयर फोर्स परिवार से आने वाली सुभ्रा ने हमेशा अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर और मजबूत बनने की सीख दी। सुष्मिता सेन कई इंटरव्यू में यह स्वीकार कर चुकी हैं कि उनकी मां की सोच और परवरिश ने उनके पर्सनल फैसलों पर गहरा असर डाला है।