AP TET 2025 admit card: 10 दिसंबर की परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का तरीका

AP TET 2025 admit card: आंध्र प्रदेशी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी। इनके लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने वाले हैं। योग्य अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानें इसे डाउनलोड करने का तरीका

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
यह परीक्षा 10 दिसंबर से कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBM) में रोजाना दो सत्र में होगी।

AP TET 2025 admit card: आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (DSE-AP) आज, 3 दिसंबर को एपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए प्रवेा पत्र जारी करेगा। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in और tet2dsc.apcfss.in पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 24 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच आवेदन करने वाले कैंडिडेट अपने पंजीकृत विवरण की मदद से लॉग इन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 10 दिसंबर से कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBM) में रोजाना दो सत्र में होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए हॉल टिकट जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले अपनी निजी जानकारी, परीक्षा की जगह, रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट को देखना जरूरी है।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in या tet2dsc.apcfss.in पर जाएं।
  • ‘AP TET 2025 एडमिट कार्ड/हॉल टिकट’ पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट आईडी/आवेदन आईडी/ पंजीकृत मोबाइल नंबर/ जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करें।
  • एडमिट कार्ड का पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें।
  • परीक्षा वाले दिन सत्यापन के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

  • क्रेडेंशियल डिटेल्स
  • पंजीकरण के दौरान बनाई : कैंडिडेट आईडी/एप्लीकेशन आईडी
  • आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी : जन्म तिथि
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर : दूसरे लॉगिन तरीके के लिए
  • CAPTCHA कोड (अगर दिखाया गया हो)
  • सिक्योरिटी वेरिफिकेशन


एडमिट कार्ड पर जरूर होनी चाहिए ये जानकारी

  • पूरा नाम, फोटो और हस्ताक्षर
  • रोल नंबर और आवेदन संख्या
  • परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
  • चुना गया पेपर — पेपर I, पेपर II, या दोनों

परीक्षा के दिन के जरूरी निर्देश

परीक्षा में ये चीजें ले जाना न भूलें

  • एपी टीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट
  • सरकार का वैलिड आईडी प्रूफ : आधार कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
  • प्रवेश पत्र के निर्देश में बताए गए अन्य जरूरी दस्तावेज

परीक्षा के लिए निर्देश

  • एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • देर से आने वालों को परीक्षा की इजाजत नहीं होगी।
  • एग्जाम हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, कैलकुलेटर, डिजिटल नोट्स और ब्लूटूथ डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना पूरी तरह मना है।
  • एंट्रेंस गेट पर कैंडिडेट्स की तलाशी और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा।
  • सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और जरूरी स्टेशनरी ही ले जाई जा सकती है।
  • सीटिंग प्लान के हिसाब से उम्मीदवार अपने तय कंप्यूटर वर्कस्टेशन पर बैठेंगे।
  • बाहर से कोई रफ शीट या स्क्रिबलिंग पैड नहीं लाया जा सकता।
  • नकल, गलत तरीके या निर्देशों का उल्लंघन करने पर तुरंत परीक्षा निरस्त और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
  • परीक्षा निरीक्षक द्वारा सत्र खत्म करने की घोषणा नहीं करने तक उम्मीदवारों को कक्ष में बैठना होगा।

BPSC Special Teacher Exam: BPSC ने जारी किया स्पेशल टीचर भर्ती एग्जाम की टेंटेटिव डेट, इस दिन होगा परीक्षा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।