BPSC Special Teacher Exam: BPSC ने जारी किया स्पेशल टीचर भर्ती एग्जाम की टेंटेटिव डेट, इस दिन होगा परीक्षा

BPSC ने स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के एग्जाम की टेंटेटिव डेट जारी कर दी हैं। स्पेशल टीचर के कुल 7279 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती का एग्जाम 29 जनवरी को हो सकता है। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के एग्जाम की टेंटेटिव डेट जारी कर दी हैं। स्पेशल टीचर के कुल 7279 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। जारी नोटिस के मुताबिक, स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती का एग्जाम 29 जनवरी को हो सकता है। इसका डिटेल्स शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 थी। इसके अलावा जिला खेल पदाधिकारी, असिस्टेंट डायरेक्टर और लेक्चरर के पदों के एग्जाम की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। इन पदों की रिटेन एग्जाम 29 और 30 जनवरी को आयोजित होने की संभावना है।

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। जल्द ही स्पेशल टीचर भर्ती 2025 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस पद के लिए आवेदन किए गए उम्मदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार विजिट करने की सलाह दी गई है।

कब थी आवेदन की आखिरी तारीख


बीपीएससी ने आने वाली परीक्षाओं की टेंटेटिव डेट जारी कर दी हैं। स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारिख 28 जुलाई 2025 रखी गई थी। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 28 जुलाई 2025 रखा गया था। परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2026 को होने की उम्मीद है। एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे, जबकि रिजल्ट की तारीख बाद में बताई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सही जानकारी के लिए नियमित रूप से BPSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

क्या थी एज लिमिट

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखी गई है। सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, जबकि सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई थी। बीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु भी 40 वर्ष रखी गई थी। एससी और एसटी वर्ग के सभी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष विद्यालय शिक्षक पद के लिए आयु में छूट BPSC के नियमों के अनुसार दी गई थी।

कितनी थी आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को ₹750 फीस देनी थी। बिहार के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस ₹200 रखी गई थी। बिहार की महिला उम्मीदवारों को भी केवल ₹200 ही देना था। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया गया।

CBSE Exam Preparation Tips 2026: बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों के लिए अपनाएं ये टिप्स, इनकी मदद से तैयारी कों करें मजबूत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।