CBSE Exam Preparation Tips 2026: 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अब बस कुछ ही समय बचा है। दिसंबर मं प्री-बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और फिर फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसी वजह से छात्र दिन-रात तैयारी में लगे हुए हैं। स्कूलों में रिवीजन शुरू हो गए हैं और छात्र स्ट्रेटेजी बनाकर अपना कोर्स पूरा करने में लगे हुए हैं। बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स के लिए सिर्फ ज्यादा पढ़ाई करना ही काफी नहीं है, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट और सही रिवीजन भी बहुत जरूरी है। अगर आप भी बोर्ड में ज्यादा स्कोर करना चाहते हैं, तो शुरू से ही कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
सीबीएसई की वेबसाइट से जानें सिलेबस और पेपर का पैटर्न
हर साल, सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस और सैंपल पेपर जारी करता है। इन्हें जरूर चेक करें, क्योंकि इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि परीक्षा का पैटर्न क्या होगा, सवाल कैसे आएंगे और कितने अंकों के होंगे। साथ ही, पिछले सालों के पेपर सॉल्व करने से लिखने की स्पीड, टाइम मैनेजमेंट और कॉन्फिडेंस बढ़ता है।
फॉर्मूला, डायग्राम और मैप पर फोकस करें
साइंस, फिजिक्स, मैथ्स और जियोग्राफी जैसे सब्जेक्ट्स में, फॉर्मूला, डायग्राम और मैप सीधे आपके मार्क्स पर असर डालते हैं। एक छोटी सी गलती भी आपका स्कोर कम कर सकती है। इसलिए, एक अलग फॉर्मूला शीट बनाएं और उसे रोजाना 10 मिनट रिवाइज करें। डायग्राम और मैप की रेगुलर प्रैक्टिस करें।
स्ट्रेस में पढ़ाई करना कभी भी असरदार नहीं होता, इसलिए अपने दिमाग को शांत रखें और खुद पर प्रेशर न डालें। हर 45-50 मिनट की पढ़ाई के बाद 10 मिनट का छोटा ब्रेक लें। इससे दिमाग फ्रेश रहता है और फोकस बढ़ता है। पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी डाइट, पूरी नींद और हल्की एक्सरसाइज बहुत जरूरी है।
छोटे नोट्स बनाएं और रोज रिवाइज करें
तैयारी को आसान बनाने के लिए, अपने खुद के नोट्स बनाएं। नोट्स को छोटे-छोटे पॉइंट्स में रखने की कोशिश करें ताकि आखिरी समय में उन्हें आसानी से रिवाइज किया जा सके। हर दिन 1-2 घंटे सिर्फ रिविजन के लिए दें और मुश्किल चैप्टर्स को छोटे-छोटे हिस्सों में पढ़ें, जिससे उन्हें याद रखना आसान हो जाता है।