UP Board Exam 2026: बोर्ड ने जारी की प्रसवित परीक्षा केंद्रों की सूची, 4 दिसंबर तक ऑनलाइन दर्ज करें आपत्तियां

UP Board Exam 2026: 10वीं और12वी कक्षा की परीक्ष के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इन केंद्रों से संबंधित आपत्तियां 4 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती हैं। इस सूची को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। आइए जानें इसके बारे में

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से आरंभ होकर 12 मार्च को समाप्त होगी।

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board Exam) ने शैक्षिक वर्ष 2026 में 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस साल राजकीय, एडेड और वित्त विहीन स्कूल समेत पूरे प्रदेश में कुल 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। ये सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देखी जा सकती है। इस सूची के संबंध में अपनी आपत्तियां 4 दिसंबर तक जताई जा सकती हैं। परिषद ने परीक्षा केंद्र निर्धारण की पूरी प्रक्रिया को इस वर्ष पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संचालित किया है, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित रहे। संशोधित एवं अंतिम केंद्र सूची 11 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

यूपी बोर्ड द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में 910 राजकीय, 3,484 एडेड तथा 3,054 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। परिषद ने विद्यालय, संस्था, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, छात्र या अभिभावक से केंद्र निर्धारण पर कोई आपत्ति होने पर चार दिसंबर तक परिषद के पोर्टल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अपनी आपत्ति साक्ष्य सहित निर्धारित प्रारूप में साक्ष्यों सहित आनलाइन दर्ज की जा सकती है।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का चुनाव डिजिटन विश्लेषण के आधार पर तहसील स्तरीय समितियों ने किया है। चयनित सभी केंद्रों की विस्तृत सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यह सूची हर केंद्र पर आवंटित छात्र संख्या सहित जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के परीक्षण और अनुमोदन के लिए उपलब्ध है।

इन परीक्षा केंद्रों के संबंध में जो भी आपत्तियां आएंगी, उनका परीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे। आपत्तियां सही पाए जाने पर जनपदीय समिति की संस्तुति के आधार पर परीक्षा केंद्रों की सूची में संशोधन किया जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से आरंभ होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 27,50,947 तथा इंटरमीडिएट के लिए 24,79,352 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस तरह कुल 52,30,297 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। वर्ष 2025 की परीक्षा में करीब 54 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। तरह करीब दो लाख छात्र-छात्राएं इस बार घटे हैं। अनुमान है कि वर्ष 2026 के प्रस्तावित 7,448 केंद्रों की संख्या भी आपत्तियों के निस्तारण के बाद बढ़ सकती है।

JEE Main correction window 2026: आज से कल रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो, जानें फॉर्म में क्या-क्या सुधार सकते हैं?


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।