JEE Main correction window 2026: आज से कल रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो, जानें फॉर्म में क्या-क्या सुधार सकते हैं?

JEE Main correction window 2026: जेईई मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर दिया है, लेकिन कुछ चीजें गलत हो गई हैं। अभी इसमें सुधार किया जाता सकता है। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो आज से लेकर कल रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी। आइए जानें इस सुविधा के माध्यम से किस तरह के सुधार किए जा सकते हैं

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
आवेदन में 2 दिसंबर रात 11:50 बजे तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सुधार कर सकते हैं।

JEE Main correction window 2026: जेईई में प्रेवश के लिए आवेदन फार्म भरने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। लेकिन इसके फॉर्म में कुछ गलतियां हो गईं थीं, जिनमें सुधार करना जरूरी है। इसमें टेंशन की कोई जरूरत नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेंस 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब छात्र आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। सुधार विंडो 1 दिसंबर 2025 यानी आज से खुल गई है। आवेदन में 2 दिसंबर रात 11:50 बजे तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 21 से 30 जनवरी के बीच होगी। जेईई मेन के लिए इस बार रिकॉर्ड 14.50 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।

इस तरह करें आवेदन फॉर्म में सुधार

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए जेईई मेन्स 2026 जनवरी सत्र एप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • अपने आवेद फॉर्म में सुधार कीजिए।
  • करेक्शन के लिए शुल्क जमा कीजिए।
  • अब सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

फॉर्म में बदल सकते हैं ये जानकारियां


  • अपना नाम, पिता या माता का नाम — (नाम में गलती हो तो)
  • अपनी 10वीं और 12वीं (या समकक्ष) शैक्षणिक जानकारी — बोर्ड, रोल नंबर, पासिंग ईयर आदि
  • राज्य-कोड (State Code of Eligibility)
  • जन्मतिथि
  • वर्ग / उप-वर्ग (Category / Sub-category) या PwD स्थिति (अगर लागू हो)
  • हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करना या बदलना
  • परीक्षा का पेपर/कोर्स (Paper) जो आप देना चाहते हैं — जैसे B.E./B.Tech, B.Arch आदि
  • परीक्षा-शहर, माध्यम आदि, यदि आपके पते आदि के अनुसार हो सके
  • पहचान-प्रमाण/Identity details (अगर आपने Aadhaar के बजाय कुछ और दिया है)

ये विवरण नहीं बदल सकते

  • मोबाइल नंबर नहीं बदल सकते हैं।
  • ईमेल एड्रेस नहीं बदल सकते हैं।
  • स्थायी पता और वर्तमान पता नहीं बदल सकते हैं।
  • आपातकालीन संपर्क विवरण (Emergency contact details) नहीं बदल सकते।
  • आवेदक अपना फोटोग्राफ नहीं बदल सकते हैं।

सुधार के लिए देनी होती है फीस

नाम, जन्मतिथि, स्कूल/बोर्ड की जानकारी, परीक्षा माध्यम जैसी जानकारियां सुधारने के लिए फीस नहीं देनी होगी। लेकिन अगर कोई अपनी श्रेणी बदलता है, परीक्षा के लिए एक से अधिक पेपर चुनता है या विदेश में परीक्षा केंद्र चुनते हैं तो फीस चुकानी होगी।

IOCL के 2755 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें इसमें अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।