बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के एग्जाम की टेंटेटिव डेट जारी कर दी हैं। स्पेशल टीचर के कुल 7279 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। जारी नोटिस के मुताबिक, स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती का एग्जाम 29 जनवरी को हो सकता है। इसका डिटेल्स शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 थी। इसके अलावा जिला खेल पदाधिकारी, असिस्टेंट डायरेक्टर और लेक्चरर के पदों के एग्जाम की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। इन पदों की रिटेन एग्जाम 29 और 30 जनवरी को आयोजित होने की संभावना है।
