Get App

AP TET 2025 admit card: 10 दिसंबर की परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का तरीका

AP TET 2025 admit card: आंध्र प्रदेशी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी। इनके लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने वाले हैं। योग्य अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानें इसे डाउनलोड करने का तरीका

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 1:13 PM
AP TET 2025 admit card: 10 दिसंबर की परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का तरीका
यह परीक्षा 10 दिसंबर से कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBM) में रोजाना दो सत्र में होगी।

AP TET 2025 admit card: आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (DSE-AP) आज, 3 दिसंबर को एपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए प्रवेा पत्र जारी करेगा। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in और tet2dsc.apcfss.in पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 24 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच आवेदन करने वाले कैंडिडेट अपने पंजीकृत विवरण की मदद से लॉग इन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 10 दिसंबर से कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBM) में रोजाना दो सत्र में होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए हॉल टिकट जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले अपनी निजी जानकारी, परीक्षा की जगह, रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट को देखना जरूरी है।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in या tet2dsc.apcfss.in पर जाएं।
  • ‘AP TET 2025 एडमिट कार्ड/हॉल टिकट’ पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट आईडी/आवेदन आईडी/ पंजीकृत मोबाइल नंबर/ जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करें।
  • एडमिट कार्ड का पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें