AP TET 2025 admit card: आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (DSE-AP) आज, 3 दिसंबर को एपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए प्रवेा पत्र जारी करेगा। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in और tet2dsc.apcfss.in पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 24 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच आवेदन करने वाले कैंडिडेट अपने पंजीकृत विवरण की मदद से लॉग इन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 10 दिसंबर से कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBM) में रोजाना दो सत्र में होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए हॉल टिकट जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले अपनी निजी जानकारी, परीक्षा की जगह, रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट को देखना जरूरी है।
