CBSE Exam Preparation Tips 2026: 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अब बस कुछ ही समय बचा है। दिसंबर मं प्री-बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और फिर फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसी वजह से छात्र दिन-रात तैयारी में लगे हुए हैं। स्कूलों में रिवीजन शुरू हो गए हैं और छात्र स्ट्रेटेजी बनाकर अपना कोर्स पूरा करने में लगे हुए हैं। बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स के लिए सिर्फ ज्यादा पढ़ाई करना ही काफी नहीं है, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट और सही रिवीजन भी बहुत जरूरी है। अगर आप भी बोर्ड में ज्यादा स्कोर करना चाहते हैं, तो शुरू से ही कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
