UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board Exam) ने शैक्षिक वर्ष 2026 में 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस साल राजकीय, एडेड और वित्त विहीन स्कूल समेत पूरे प्रदेश में कुल 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। ये सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देखी जा सकती है। इस सूची के संबंध में अपनी आपत्तियां 4 दिसंबर तक जताई जा सकती हैं। परिषद ने परीक्षा केंद्र निर्धारण की पूरी प्रक्रिया को इस वर्ष पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संचालित किया है, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित रहे। संशोधित एवं अंतिम केंद्र सूची 11 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
