Delhi Air Pollution: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एयर पॉल्यूशन ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया है। दमघोंटू प्रदूषण को लेकर सड़क से लेकर संसद तक विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस बीच, दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि प्रदूषण पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में एक कमेटी बनाएगी। कमेटी में पैनल में साइंटिस्ट और एक्सपर्ट भी शामिल होंगे। दिल्ली में बिगड़ते एयर पॉल्यूशन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच CM गुप्ता की तरफ से बुलाई गई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (3 दिसंबर) सुबह एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' कैटेगरी में रही।
